इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) ने किया कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान

By: Shilpa Fri, 01 Sept 2023 3:07:10

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) ने किया कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान

मुम्बई। विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज दूसरे दिन मुंबई में बैठक हो रही है। आज इंडिया गठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में 13 लोगों को जगह दी गई है। वहीं इंडिया गठबंधन का लोगो आज जारी नहीं होगा। इस गठबंधन का संयोजक कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। यह साफ नहीं है कि आज की बैठक पर इसका फैसला होगा कि नहीं। दोपहर 2 बजे लंच का कार्यक्रम होगा और लगभग 3.30 बजे गठबंधन नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक के पहले दिन कई मुद्दे तय किए गए। बैठक में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एजेंडा रखा। विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया कि कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। मुद्दे और कार्यक्रमों को तय करने के लिए भी प्लानिंग कमेटी का गठन होगा। सोशल मीडिया और एक्शन प्लान के लिए कमेटी बनेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि रिसर्च और डाटा कमेटी का भी गठन किया जाएगा। यही नहीं चुनावी रैलियों के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी।

मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 1 सितंबर को 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया गया।

इस कमेटी में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), हेमंत सोरेन (JMM), एमके स्टालिन (DMK), उमर अब्दुल्ला (NC), ललन सिंह (JDU), तेजस्वी यादव (RJD), महबूबा मुफ्ती (PDP), डी राजा (CPI), अभिषेक बनर्जी (TMC), जावेद अली खान (SP) और राघव चड्ढा (AAP) सदस्य होंगे।

हालांकि, गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में होगा।

यह मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में हुई। मीटिंग में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा तो उसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी। बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। इन्होंने कहा था कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आए हैं।

खड़गे बोले- I.N.D.I.A के सदस्य एजेंसी के छापों के लिए तैयार रहें

BJP एजेंसियों पर पूरा कंट्रोल चाहती है। जैसे ही I.N.D.I.A मजबूत होगा, भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। हमारी ताकत सरकार को परेशान करती है, इसलिए उसने संसद में कई बिलों को आगे बढ़ाया और हमारे सांसदों को निलंबित कर दिया।

भाजपा, RSS ने 9 सालों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के खिलाफ अपराधों में दिखने लगा है। हमें सरकार की बदले की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और ज्यादा हमलों, छापों और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए।

ये दल हैं I.N.D.I.A. का हिस्सा

गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, JDU, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com